CG News : धान खरीदी केंद्र में 4000 रुपये रिश्वत लेते वीडियो वायरल, अधिकारियों पर गिरी गाज...

- Rohit banchhor
- 16 Jan, 2025
यदि अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
CG News : बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड के गतोरा स्थित धान खरीदी केंद्र में रिश्वतखोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक किसान से 4000 रुपये की रिश्वत लेकर धान खरीदी की जा रही थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से बारदाना प्रभारी लवकुमार यादव और प्राधिकृत अधिकारी राजेंद्र राठौर रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
CG News : बता दें कि गतोरा के किसान हर प्रसाद सूर्यवंशी ने इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया। किसान का आरोप है कि उनके धान की गुणवत्ता पर सवाल उठाकर रसीद कटवाने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे अधिकारियों तक पहुँचाया। तहसीलदार मस्तूरी ने मामले की गंभीरता से जांच की और वीडियो में दिखाई दे रहे अधिकारियों की पहचान की पुष्टि की।
CG News : केंद्र प्रभारी नरेंद्र वस्त्रकार द्वारा इसकी पुष्टि की गई कि वीडियो में दिख रहे दोनों अधिकारी लवकुमार यादव (बारदाना प्रभारी) और राजेंद्र राठौर (प्राधिकृत अधिकारी) ही हैं, जो रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर उपायुक्त सहकारिता मंजू पांडेय ने दोनों आरोपित अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में उनसे तीन दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। यदि अधिकारियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।