CG Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो कांवरियों की मौत, एक घायल

- Rohit banchhor
- 04 Aug, 2025
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश में जुट गई है।
CG Accident : धमतरी। जिले में रविवार देर रात एक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के तेलीनसत्ती गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने रुद्रेश्वर महादेव मंदिर की ओर जल चढ़ाने जा रहे तीन कांवरियों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार वाहन की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा धमतरी के अर्जुनी थाना क्षेत्र में तेलीनसत्ती गांव के पास हुआ। तीन कांवरिया, जो सावन माह के दौरान रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे, सड़क किनारे पैदल चल रहे थे। तभी तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा कांवरी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और घायल के बयान दर्ज करने की कोशिश कर रही है।