CG News : श्मशान में तंत्र-मंत्र की अंधविश्वास की करतूत, गांव वालों ने तांत्रिक की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया...

- Rohit banchhor
- 31 Dec, 2024
इनमें से कुछ लोग अंधविश्वास फैलाने की कोशिश कर रहे थे और श्मशान घाट में पूजा-पाठ करने में जुटे थे।
CG News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर के पुरैना गांव में सोमवार रात एक अजीबोगरीब घटना घटी, जब कुछ लोग श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करने के लिए जुटे थे। गांव वालों को इस बारे में जानकारी मिली और उन्होंने मौके पर पहुंचकर तांत्रिक क्रिया करने वाले लोगों की जमकर पिटाई की। इनमें से कुछ लोग अंधविश्वास फैलाने की कोशिश कर रहे थे और श्मशान घाट में पूजा-पाठ करने में जुटे थे।
CG News : अंधविश्वास के चक्कर में श्मशान घाट में पूजा-पाठ-
गांव वालों को जानकारी मिली कि कुछ लोग श्मशान घाट में अंधविश्वास के तहत पूजा-पाठ कर रहे हैं और अंडा, मछली, बकरा का गोश्त लेकर वहां बैठे थे। गांववालों ने तुरंत कार्रवाई की और तांत्रिकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, जब गांव वाले पहुंचे तो एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन सतीश श्रीवास नामक पूर्व सरपंच और एक ढोंगी बाबा को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि यह अंधविश्वास पूर्व सरपंच की बेटी के सिर दर्द का इलाज करने के लिए किया जा रहा था।
CG News : आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ-
पुलिस ने बताया कि सतीश श्रीवास की बेटी को लंबे समय से सिर दर्द की समस्या थी, जिसका इलाज अस्पतालों में भी किया गया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद परिवार ने तांत्रिक से मदद लेने का फैसला किया और घटना वाले दिन पूर्व सरपंच और तांत्रिक श्मशान घाट में पूजा के लिए जमा हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में तांत्रिक क्रिया करने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है और मामले की जांच जारी है।
CG News : ग्रामीणों का विरोध और पुलिस की कार्रवाई-
ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण इस अंधविश्वास फैलाने की कोशिश को रोका गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, इस घटना से अंधविश्वास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसे कृत्यों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे।