CG News : दुष्कर्म पीड़िता ने बाथरूम में फांसी लगाकर दी जान, प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल...

- Rohit banchhor
- 18 Mar, 2025
पुलिस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
CG News : जशपुर। एक दिल दहला देने वाली घटना में, जशपुर जिले के एक बालिका गृह में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है, जब पीड़िता को जशपुर के आस्ता थाना क्षेत्र से जुड़े दुष्कर्म मामले में बयान और मेडिकल जांच (एमएलसी) के लिए खुला आश्रय बालिका गृह में रखा गया था।
CG News : सूत्रों के अनुसार, इस घटना में बालिका गृह प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। इस घटना ने बालिका गृहों में सुरक्षा और देखभाल की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।