CG News: कवर्धा में तलाशी के दौरान कार से लाखों का कैश बरामद, दो शख्स हिरासत में

- Pradeep Sharma
- 17 Nov, 2024
CG News: कवर्धा में रविवार को वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक कार 30 लाख से अधिक का कैश जब्त किया है। कवर्धा की चिल्फी पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
कवर्धा। CG News: कवर्धा में रविवार को वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक कार 30 लाख से अधिक का कैश जब्त किया है। कवर्धा की चिल्फी पुलिस ने ये कार्रवाई की है। एक वाहन से कुल 30,17,500 रुपए नगद जब्त किया है।
CG News: जानकारी के अनुसार रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर कवर्धा की चिल्फी पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार जो राजस्थान पासिंग की कार थी उससे 30,17,500 रकम मिली है। पुलिस ने कार में सवार लोगों से इस रकम की जानकारी मांगी। पुख्ता दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
CG News: कवर्धा पुलिस ने बताया कि जिन दो आरोपियों कैश ले जाते हुए पकड़ा गया है और ये राजस्थान के रहने वाले हैं। इन दोनों व्यक्तियों की पहचान जाफीर हुसैन और मोहम्मद अशफाक के तौर पर हुई है। दोनों इंदिरा कॉलोनी बपावर कला कोटा, राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आयकर विभाग को केस सौंप दिया है।