CG News: आमदई माइंस में लौह अयस्क परिवहन ठप्प, रोजगार की मांग को लेकर युवा बैठे धरने पर बैठे
- Ved Bhoi
- 10 Jul, 2024
CG News: नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में स्थित आमदई प्रभावित पंचायतों के करीब 300 लोग बुधवार से आमदई माइंस के जीरो प्वाइंट पर आंदोलन पर बैठ गए हैं। स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने माइंस की सभी वाहनों के
नारायणपुर। CG News: नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में स्थित आमदई प्रभावित पंचायतों के करीब 300 लोग बुधवार से आमदई माइंस के जीरो प्वाइंट पर आंदोलन पर बैठ गए हैं। स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने माइंस की सभी वाहनों के लौह अयस्क परिवहन में रोक लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है।
CG News: बेरोजगार युवाओं का कहना है कि, आमदई माइंस में माइनिंग काम शुरू होने से पहले हर परिवार से एक सदस्य को रोजगार देने और हर साल बेरोजगार युवाओं की कंपनी में भर्ती करने का वादा निको जायसवाल कंपनी ने किया गया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कंपनी ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं कराया है।