CG News : विधायक देवेन्द्र यादव का जेल में मनेगा दशहरा, कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर बढ़ी मुश्किलें...

- Rohit banchhor
- 07 Oct, 2024
गौरतलब है कि गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा
CG News : बलौदाबाजार। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज फिर से हुई सुनवाई में कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाकर 21 अक्टूबर तक कर दी है। इससे साफ हो गया है कि इस बार दशहरा का पर्व भी देवेंद्र यादव जेल में ही मनाएंगे। इससे पहले, नवरात्रि भी उन्हें जेल में ही बितानी पड़ी थी।
CG News : गौरतलब है कि गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था के केंद्र अमर गुफा के महकोनी मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ मचाई थी। इस घटना से सतनाम समाज में आक्रोश फैल गया था, और जैतखाम में हुई तोड़फोड़ को लेकर सीबीआई जांच की मांग उठी थी। राज्य सरकार ने भी इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे, लेकिन इसके बाद बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन हुआ, जिसके चलते विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।