CG News : छत्तीसगढ़ के इस गांव में डायरिया का कहर, 30 ग्रामीण प्रभावित, एक की मौत...
- Rohit banchhor
- 25 Aug, 2024
CG News : महासमुंद। जिले के दूरस्थ अंचल में स्थित बेलमुंडी गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है,
CG News : महासमुंद। जिले के दूरस्थ अंचल में स्थित बेलमुंडी गांव में डायरिया का प्रकोप फैल गया है, जिससे 30 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। इस बीमारी के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया से मौत की बात को सिरे से खारिज किया है। वर्तमान में 15 से अधिक मरीजों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य मरीजों का इलाज गांव में ही चल रहा है।
CG News : बता दें कि गांव में पिछले तीन दिनों से डायरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन मरीजों का इलाज केवल स्टाफ नर्स के भरोसे ही किया जा रहा है। इलाज के लिए लगाए गए कैंप में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। इस बीच सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने बेलमुंडी गांव का दौरा किया और मरीजों का हाल जाना।
CG News : कैंप में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को तुरंत स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) ने बताया कि गांव में कैंप लगाया गया है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने डायरिया के फैलने का कारण दूषित पानी पीने को बताया है।