Breaking News
:

CG News : रक्षाबंधन का उत्सव, राणापाल में जवानों के साथ महिलाओं ने राखी के धागों में पिरोया भाईचारे का संदेश...

CG News

CG News : रामकुमार भारद्वाज, कोण्डागांव। जिले के मर्दापाल के ग्राम राणापाल में 41वीं आईटीबीपी बटालियन के कैंप में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

CG News : रामकुमार भारद्वाज, कोण्डागांव। जिले के मर्दापाल के ग्राम राणापाल में 41वीं आईटीबीपी बटालियन के कैंप में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। माओवादी प्रभावित इस क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए यह पर्व खास था, क्योंकि यहां की महिलाओं ने उन्हें राखी बांधकर अपना स्नेह और सम्मान प्रकट किया। इस आयोजन में रक्षाबंधन का उत्सव न केवल भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक बना, बल्कि जवानों के लिए अपनेपन का संदेश भी लेकर आया।

CG News : महतारी वंदन योजना की महिलाओं का योगदान-
कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज की। ये महिलाएं जो इस योजना के अंतर्गत हर महीने एक हजार रुपये की सहायता प्राप्त करती हैं, ने जवानों को राखी बांधकर उनका मान बढ़ाया।

CG News : भावुक रुखमणि नाग, वीर जवानों को माना भाई-
बड़े कुरूसनार गांव की निवासी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रुखमणि नाग के लिए यह अवसर विशेष था। जवानों को राखी बांधते समय उनकी आँखें नम हो गईं। उन्होंने कहा, “मेरे पास कोई सगा भाई नहीं है, लेकिन इन वीर जवानों को राखी बांधकर मुझे महसूस हुआ कि अब मेरे पास कई भाई हैं। ये जवान जो हमारी सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहते हैं, मेरे लिए अब भाई के समान हैं।” रुखमणि ने यह भी कहा कि अब वह हर साल इन जवानों को राखी बांधेंगी, क्योंकि वे उनके अपने हैं।

CG News : रक्षा का संकल्प लेने की प्रेरणा देता-
कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने भी इस आयोजन में भाग लिया। वहां की महिलाओं ने उन्हें भी राखी बांधी, जिससे भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और प्रेम की भावना झलकी। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा, “रक्षाबंधन का पर्व हमें रक्षा का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। हमारे जवान दिन-रात निष्ठा के साथ क्षेत्र की सुरक्षा में लगे हुए हैं। उनका समर्पण और साहस अनुकरणीय है।”
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने कहा  कि हमारे जवान जिले की सुरक्षा में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं। वे अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर हैं, और हम उन्हें उनके परिवार से तो नहीं मिला सकते, लेकिन आज मुझे खुशी हो रही है कि राणापाल की दीदियों ने हमारे जवानों को राखी बांधकर उन्हें अपने प्यार और स्नेह का अहसास कराया। इसके लिए हम उनके आभारी हैं।

CG News : मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार-
महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार प्रकट किया। महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री उनके लिए भाई समान हैं, जो उनकी हर जरूरत का ख्याल रखते हैं। योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता ने उनके जीवन को सशक्त और स्वतंत्र बनाया है। इंदु बघेल ने भावुक होकर कहा, “हमारे विष्णु भैया हमें महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने पैसा देते हैं, जिससे मुझे अपने पति से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। विष्णु भैया हमें बहुत प्यार करते हैं और हमारी हर तकलीफ में हमारा साथ देते हैं।”

CG News : जवानों को मिला स्नेह और सम्मान-
रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर राणापाल की महिलाओं ने आईटीबीपी के जवानों को राखी बांधकर अपना प्यार और सम्मान व्यक्त किया। इस आयोजन से जवानों को घर से दूर होने का एहसास कम हुआ और उन्होंने अपनेपन और परिवार के स्नेह को महसूस किया। इस आयोजन ने साबित कर दिया कि देश के वीर जवानों की कुर्बानी और समर्पण को लोग दिल से सराहते हैं।

CG News : अधिकारियों और जवानों का धन्यवाद और सम्मान-
इस विशेष कार्यक्रम में डीएसपी सतीश भार्गव, मर्दापाल टीआई रविशंकर ध्रुव, असिस्टेंट कमांडर अनमोल श्रीवास, इंस्पेक्टर मुनेन्द्र देव, इंस्पेक्टर कुलदीप चंद और गांव की महिलाएं भी उपस्थित थीं। सभी ने इस आयोजन की सफलता के लिए एक-दूसरे का धन्यवाद किया और जवानों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us