Create your Account
CG News: छत्तीसगढ़ के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमि पूजन आज, पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स चिप प्लांट की करेगी शुरुआत


- Pradeep Sharma
- 11 Apr, 2025
CG News: छत्तीसगढ़ के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमि पूजन शुक्रवार 11 अप्रैल को होगा। सीएम विष्णुदेव साय आज प्लांट का भूमि पूजन करेंगे। नवा रायपुर सेक्टर 5 में प्लांट का भूमि पूजन होगा। पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमि पूजन शुक्रवार 11 अप्रैल को होगा। सीएम विष्णुदेव साय आज प्लांट का भूमि पूजन करेंगे।नवा रायपुर सेक्टर 5 में प्लांट का भूमि पूजन होगा। पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी छत्तीसगढ़ का पहला सेमीकंडक्टर चिप प्लांट बनाने की शुरुआत करेगी। 1100 करोड़ रुपए की लागत से प्लांट बनेगा। प्लांट में गैलियम नाइट्रेट सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन होगा। 5G और 6G इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए यह चिप उपयोगी होगा।
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर के अंतर्गत एक अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) की स्थापना की जा रही है। यह कॉमन फैसिलिटी सेंटर तकनीकी नवाचार, औद्योगिक सहयोग और रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा। नया रायपुर में बनने वाला यह सेंटर। यह प्रोजेक्ट सेमीकंडक्टर EV उद्योग को हर तरह का सपोर्ट सिस्टम देगा। यह प्रोजेक्ट, छत्तीसगढ़ को तकनीकी रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संकल्प को पूरा करने में मददगार होगा।
CG News: इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा ईएमसी 2.0 योजना के तहत 75 करोड़ रुपए की सहायता प्राप्त हुई है। इसकी कुल लागत 108.43 करोड़ रुपए है, जिसमें राज्य सरकार की भागीदारी 33.43 करोड़ रुपए की होगी।
CG News: राज्य में बढ़ेंगे नए निवेश
यह सेंटर उन छोटे उद्यमों के लिए भी बेहद उपयोगी है जो अपने उत्पादों की गुणवत्ता जांचना चाहते हैं या नए डिजाइनों पर काम कर रहे हैं। स्टार्टअप्स अपने उत्पादों का परीक्षण कर सकेंगे, नवीन प्रोटोटाइप तैयार कर सकेंगे और तेजी से उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उद्योगों को आवश्यक तकनीकी सहयोग मिलेगा।
CG News: इसके साथ ही राज्य सरकार की औद्योगिक नीति में मिलने वाले प्रोत्साहनों से राज्य में नए निवेश बढ़ेंगे। यह परियोजना छत्तीसगढ़ की औद्योगिक प्रगति में एक नया अध्याय जोड़ेगी और नवा रायपुर को तकनीक के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएगी।
CG News: आधुनिक तकनीक से है सुसज्जित
नवा रायपुर में 3.23 एकड़ भूमि में विकसित यह सेंटर प्रिंटेड सर्किट बोर्ड प्रोटोटाइपिंग, उडी प्रिंटिंग, ईएमसी टेस्टिंग, पर्यावरण और विश्वसनीयता परीक्षण जैसी आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है। इससे सेमीकंडक्टर, एलईडी लाइटिंग, सोलर चार्ज कंट्रोलर, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उपकरण, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड प्रोटोटाइपिंग, उडी प्रिंटिंग, ईएमसी टेस्टिंग, पर्यावरण और विश्वसनीयता परीक्षण जैसी आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है।
Related Posts
More News:
- 1. air hostess rape: मेदांता में एयर होस्टेस के साथ वेंटिलेटर पर हुआ था रेप ?, अस्पताल का ICU स्टाफ गिरफ्तार
- 2. CG News : छत्तीसगढ़ में डिजिटल क्रांति, 24 अप्रैल से 1460 ग्राम पंचायतों में शुरू होंगी नगद भुगतान और डिजिटल सेवाएं...
- 3. CG News: परमालकसा.खरसिया.नवा रायपुर प्रस्तावित रेल लाइन विस्तार परियोजना के प्रभावित गांवों की भूमि के खरीद-बिक्री पर रोक, भारतमाला परियोजना में फर्जीवाड़ा के बाद प्रशासन सतर्क
- 4. Raipur City News : बृजमोहन अग्रवाल का दिल्ली में गृह प्रवेश, नेताओं ने दी बधाई...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.