CG News: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का छठवां दीक्षांत समारोह 4 दिसंबर को, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्य अतिथि
CG News: बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय अपने छठवें दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुट गया है। यह समारोह 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जारी संभावित मेरिट लिस्ट पर प्राप्त सभी दावा-आपत्तियों का निपटारा भी कर लिया गया है।
CG News: इस वर्ष विश्वविद्यालय कुल 62 स्वर्ण पदक प्रदान करेगा, जो अपने-अपने विषय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। द्वितीय से दसवीं रैंक हासिल करने वाले कुल 551 छात्रों को मंच से प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 6 गोल्ड मेडल सहित इस बार कुल 619 उपाधियाँ प्रदान की जाएंगी। इनमें 63 पीएचडी उपाधियाँ भी शामिल हैं।
CG News: इस बार की मेरिट लिस्ट में छात्राओं का शानदार प्रदर्शन सामने आया है। 51 विभागों में से 40 विभागों में छात्राएं गोल्ड मेडलिस्ट बनी हैं, जबकि 53 विभागों की टॉप-10 सूची में 350 छात्राओं ने स्थान हासिल किया है, जो महिला छात्रों की बढ़ती शैक्षणिक उत्कृष्टता का मजबूत संकेत है।
CG News: कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समारोह को समयबद्ध, अनुशासित और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। कुलसचिव डॉ. तारणीश गौतम और परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुण धर दीवान सभी आवश्यक शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की निगरानी में जुटे हैं।

