CG News : संविधान दिवस पर टाउन हॉल में भव्य आयोजन, सीएम साय ने किया प्रस्तावना का सामूहिक वाचन, बोले – “संविधान कोई किताब नहीं, जीवन का ग्रंथ है”
CG News : रायपुर। राजधानी के टाउन हॉल, शास्त्री चौक में संविधान दिवस गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारत माता की जय और छत्तीसगढ़ महतारी की जय के गगनभेदी नारों के बीच बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद सीएम के नेतृत्व में सभी उपस्थित लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का भावपूर्ण सामूहिक वाचन किया, जिसमें विधायक, अधिकारी और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
CG News : मुख्यमंत्री ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा, “आज 75वें संविधान दिवस पर एकत्र होना अपने आप में सौभाग्य की बात है। संविधान कोई साधारण किताब नहीं, बल्कि जीवन का ग्रंथ है जो हर भारतवासी को स्वतंत्रता से जीने और मर्यादा के साथ अपनी बात रखने का अधिकार देता है। दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव हमारे संविधान की देन है, जहां एक साधारण व्यक्ति भी देश के सर्वोच्च पद तक पहुंच सकता है।” उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूमिका को याद करते हुए पंडित रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर छेदीलाल और डॉ. घनश्याम गुप्ता सहित संविधान निर्माण में योगदान देने वाले सभी महापुरुषों को नमन किया।
CG News : कार्यक्रम में संविधान पर आधारित एक प्रभावशाली लघु फिल्म का प्रदर्शन हुआ, जिसने देश के विकास में संविधान की नींव को दर्शाया और दर्शकों की खूब तारीफ बटोरी। सीएम ने संविधान दिवस प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, सचिव जनसंपर्क एवं संस्कृति डॉ. रोहित यादव, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे। पूरा टाउन हॉल “जय भीम, जय भारत, जय संविधान” के नारों से गूंज उठा।

