CG Fraud News : पेट्रोल पंप मालिक रेत ठेका के लालच में फंसकर गवाएं 1.69 करोड़, एक गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 19 Sep, 2025
बाकी तीन फरारों की तलाश में पुलिस की टीमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही हैं।
CG Fraud News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में एक नया ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मध्य प्रदेश के चार ठगों ने स्थानीय पेट्रोल पंप संचालक अमित गुप्ता को रेत के बड़े ठेके का झांसा देकर 1 करोड़ 69 लाख रुपये की मनमानी ठगी की। पीड़ित ने मंगलवार को मरवाही थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी तीन फरारों की तलाश में पुलिस की टीमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर रही हैं।
यह ठगी कोई साइबर फ्रॉड नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी, जो पिछले छह महीनों से चल रही थी। आरोपी, जो खुद को रेत व्यापारियों का बड़ा नेटवर्क बताते थे, ने पहले अमित गुप्ता को छोटे-मोटे उधार देकर उनका विश्वास जीता। फिर, मध्य प्रदेश की सरकारी परियोजनाओं में रेत सप्लाई के फर्जी वर्क ऑर्डर और जाली दस्तावेज दिखाकर बड़े ऑर्डर का लालच दिया। लुभावने वादों के जाल में फंसकर अमित ने बैंक ट्रांसफर, कैश और चेक के जरिए कुल 1.69 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया।
लेकिन जब ठेके का कोई सुराग न मिला, तो सच्चाई खुली। अमित गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया, ये लोग मुझसे रोज फोन पर बातें करते थे कि मध्य प्रदेश में बड़े प्रोजेक्ट के लिए रेत का ऑर्डर मिल चुका है। जाली कागजात दिखाकर पैसे मांगते रहे। मैंने सोचा बिजनेस बढ़ाने का मौका है, लेकिन सब धोखा था। जब मैं खुद साइट पर गया, तो वहां कुछ भी नहीं मिला। पीड़ित का यह बयान ठगी की गहराई को उजागर करता है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश के अनूपपुर और शहडोल जिले के रहने वाले हैं, जो छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर सक्रिय अपराधी गिरोह का हिस्सा हैं।
मरवाही थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया गया। बीएनएस की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 336(4) (जालसाजी), 338 (आपराधिक विश्वासघात), 340(2) (दस्तावेजों में हेराफेरी) और 61(2)(a) (संगठित अपराध) के तहत चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में अन्य तीनों के नाम और लोकेशन सामने आए हैं। हम जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लेंगे। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए जांच तेज है,