CG CRIME: ऑनलाइन ठगी, 4 आरोपियों गिरफ्तार, शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के बहाने बनाया शिकार

- Javed Khan
- 20 Jul, 2024
CG CRIME: ऑनलाइन ठगी, 4 आरोपियों गिरफ्तार, शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के बहाने बनाया शिकार
CG CRIME: कोंडागांव: कोंडागांव पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।ये आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं,जिन्होंने शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के बहाने कोंडागांव निवासी यतींद्र पटेल से लाखों रुपये ठग लिए।
CG CRIME: कोंडागांव निवासी यतींद्र पटेल को साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया।यतींद्र पटेल ने जब अपनी शिकायत कोंडागांव पुलिस के साइबर सेल में दर्ज कराई,तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की।
CG CRIME: कोंडागांव पुलिस की साइबर टीम ने गहन जांच के बाद मध्य प्रदेश में छापा मारा और चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक स्कूटी, दो लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड और कुछ नकद राशि बरामद की, जिनकी कुल लागत 7 लाख रुपये बताई जा रही है।