CG Breaking : प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर...

CG Breaking : रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला इंडस्ट्रियल इलाके में भीमसरिया प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बता दें कि घटना उरला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, लेकिन अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।
CG Breaking : आग तेजी से फैलने के कारण फैक्ट्री में रखे लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामान जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग की टीमें आग को काबू में करने की कोशिश कर रही हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
CG Breaking : उरला पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटा हुआ है।