CG 10th Board Exam : हिंदी के पहले पेपर में 5,720 छात्र अनुपस्थित, सूरजपुर में नकल का मामला सामने आया...

- Rohit banchhor
- 03 Mar, 2025
छत्तीसगढ़ में साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है, जिससे छात्रों को दूसरा मौका मिलता है।
CG 10th Board Exam : रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई। पहले दिन हिंदी का पेपर हुआ, जिसमें 5,720 से अधिक छात्र अनुपस्थित रहे। इसके अलावा, सूरजपुर जिले से नकल का एक मामला भी सामने आया है। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 3,23,227 छात्र पंजीकृत हैं।
CG 10th Board Exam : परीक्षा के लिए राज्य भर में 2,523 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हिंदी के पहले पेपर में 5,720 छात्र अनुपस्थित रहे, जो कुल पंजीकृत छात्रों का लगभग 1.77% है। माशिमं की सचिव ने बताया कि जो छात्र पहले पेपर में अनुपस्थित रहे, वे द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दे सकते हैं। छत्तीसगढ़ में साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है, जिससे छात्रों को दूसरा मौका मिलता है।