Breaking News : कुएं में जहरीली गैस रिसाव से 5 ग्रामीणों की मौत, गाय बचाने की कोशिश में हुआ हादसा...

- Rohit banchhor
- 24 Jun, 2025
यह हादसा तब हुआ जब ग्रामीण कुएं में फंसी एक गाय को निकालने के लिए एक-एक करके कुएं में उतरे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी जान चली गई।
Breaking News : गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के धरनावदा गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण पांच ग्रामीणों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब ग्रामीण कुएं में फंसी एक गाय को निकालने के लिए एक-एक करके कुएं में उतरे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी जान चली गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, धरनावदा गांव में सुबह करीब 10 बजे एक गाय कुएं में गिर गई। गाय को बचाने के लिए पहले एक ग्रामीण कुएं में उतरा, लेकिन वह बाहर नहीं निकला। उसे बचाने के लिए अन्य ग्रामीण एक के बाद एक कुएं में उतरते गए। कुएं में मौजूद जहरीली गैस, संभवतः मीथेन या कार्बन मोनोऑक्साइड, की वजह से सभी बेहोश हो गए और उनकी दम घुटने से मौत हो गई। कुल पांच ग्रामीण इस हादसे का शिकार हुए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन, और स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने कुएं से शवों को निकालने का कार्य शुरू किया। ग्रामीण भी बचाव कार्य में जुटे रहे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, और कुएं में गैस रिसाव के कारणों की तहकीकात की जा रही है।