संजय मांजरेकर पर भड़के गेंदबाज मोहम्मद शमी, कहा- कुछ ज्ञान अपने लिए बचाकर रख लो, जानिए क्या है पूरा मामला

खेल डेस्क: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर की हालिया टिप्पणी पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल मांजरेकर ने आगामी आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन को लेकर शमी की कीमत में गिरावट की भविष्यवाणी की थी, जो शमी को बिलकुल भी पसंद नहीं आई। शमी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए मांजरेकर को सलाह दी कि वह अपने काम से काम रखें।
मांजरेकर की टिप्पणी पर शमी का करारा जवाब
संजय मांजरेकर ने हाल ही में एक स्पोर्ट्स चैनल पर शमी की चोटों और उनके प्रदर्शन को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि शमी के चोटिल होने का इतिहास और रिकवरी में लगने वाले समय के कारण आईपीएल फ्रेंचाइजी उन पर ज्यादा खर्च करने से बच सकती हैं। मांजरेकर ने कहा कि, अगर फ्रेंचाइजी उन्हें टीम में शामिल करती हैं और सीजन के बीच में उनकी सेवाएं नहीं मिल पातीं, तो यह टीम के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
शमी ने इसका जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। शमी ने लिखा, "बाबा की जय हो। थोड़ा सा ज्ञान अपने भविष्य के लिए भी बचा लो, काम आएगा, संजय जी। किसी को अपना भविष्य जानना हो तो सर से मिलें।" इस तंज के जरिए शमी ने मांजरेकर की भविष्यवाणी पर सवाल उठाए और उनके बयान को अस्वीकार कर दिया।
शमी का कमबैक
मोहम्मद शमी ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम के लिए खेलते हुए मैदान पर शानदार वापसी की। मध्य प्रदेश के खिलाफ पांचवें दौर के मुकाबले में शमी ने 43.2 ओवर गेंदबाजी की और सात विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा, उन्होंने बल्ले से भी 37 रनों का योगदान दिया। लगभग 360 दिनों के बाद मैदान पर लौटे शमी ने अपने प्रदर्शन से साबित किया कि वह अब भी भारतीय क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
शमी पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद से मैदान से बाहर थे। टखने की सर्जरी के कारण उन्हें लंबा ब्रेक लेना पड़ा, लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बताता है कि वह पूरी तरह फिट हैं और अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटने के लिए तैयार हैं।


मांजरेकर की भविष्यवाणी
मांजरेकर ने शमी के चोटिल होने के इतिहास को देखते हुए कहा था कि उनकी नीलामी कीमत में गिरावट हो सकती है। उन्होंने कहा, "शमी पर टीमें रुचि तो दिखाएंगी, लेकिन उनकी चोटों और रिकवरी में लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए फ्रेंचाइजी ज्यादा पैसा लगाने से बच सकती हैं। सीजन के बीच में उनके ब्रेक लेने का खतरा टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।"