UP News: यूपी सरकार ने 61 लाख बुजुर्गों को दी वृद्धावस्था पेंशन, नया लक्ष्य 67.50 लाख

UP News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 61 लाख गरीब बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन प्रदान कर अपने वादे को पूरा किया। मंगलवार को जारी एक बयान में सरकार ने बताया कि अब चालू वित्त वर्ष में 67.50 लाख पात्र बुजुर्गों तक पेंशन पहुंचाने का नया लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
UP News: पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 56 लाख बुजुर्गों को 1,000 रुपये प्रतिमाह की दर से पेंशन दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग ने इस योजना को डिजिटल और पारदर्शी बनाया, जिससे पेंशन सीधे आधार से जुड़े खातों में पहुंचती है। इससे सरकारी धन का दुरुपयोग रुकता है और लाभार्थियों को समय पर लाभ मिलता है।
UP News: वृद्धावस्था पेंशन योजना 60 वर्ष से अधिक आयु के आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करती है। 2017 में इस योजना के विस्तार के समय लाभार्थियों की संख्या 37.47 लाख थी, जो अब बढ़कर 67.50 लाख के लक्ष्य तक पहुंच गई है। सरकार ने विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर पात्र बुजुर्गों को चिह्नित कर इस योजना को मजबूत किया है।