Breaking News
:

Bilaspur Crime : अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार, रेकी कर वारदात को देते थे अंजाम, पढ़ें पूरी खबर...

Bilaspur Crime

Bilaspur Crime : बिलासपुर। जिला पुलिस ने बिलासपुर, रायपुर सहित अन्य जिलों के ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय बसोर गिरोह

Bilaspur Crime : बिलासपुर। जिला पुलिस ने बिलासपुर, रायपुर सहित अन्य जिलों के ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय बसोर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों को 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि ये आरोपीगण पहले रेकी करते थे, फिर वारदात को अंजाम देते थे। 

Bilaspur Crime : बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने प्रदेश के रायपुर, जांजगीर-चाम्पा, बालोद, बलौदाबाजार, अम्बिकापुर व बिलासपुर जिले के सीपत व चकरभाठा में सोने-चांदी के दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपियों से 33 किग्रा चांदी के जेवर, चांदी की सिल्ली, 125 ग्राम सोने के जेवर, 4 लाख रुपए नगदी, चोरी के लिए उपयोग में लाए एक कार, एक बाइक, 6 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

Bilaspur Crime : आईजी ने बताया, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। टेक्निकल इनपुट के आधार पर संदिग्धों की पहचान के बाद उनके शरीर के टैटू/गोदना निशान से पुलिस अंतरराज्यीय गिरोह तक पहुंची।

Bilaspur Crime : पकड़े गए आरोपियों में लालमन उर्फ बडका 54 वर्ष निवासी बरहवाटोला, रामधीन बसोर 56 वर्ष निवासी बाघाडीह हथकौडापारा पीपरडाढ, सियाराम बसोर 51 वर्ष निवासी लामीदह सरई, लालजी उर्फ किनका बसोर 35 वर्ष निवासी लामीदह सरई सिंगरौली व तीन खरीददार राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया 37 वर्ष निवासी गजरा बहरा थाना सरई, मनीष सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू 30 वर्ष निवासी मेन रोड गनयारी वैढन व अमित सिंह 33 वर्ष निवासी गनयारी थाना कोतवाली वैढन जिला सिंगरौली मप्र को गिरफ्तार किया है। 

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us