Bihar Assembly Election 2025: सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान, बेगूसराय में सबसे ज्यादा और पटना में सबसे कम वोटिंग
Bihar Assembly Election 2025: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर औसतन 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक मतदान बेगूसराय में 30.37% और सबसे कम पटना में 23.71% हुआ।
Bihar Assembly Election 2025: जिलों के अनुसार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा - मधेपुरा 28.46%, सहरसा 29.68%, दरभंगा 26.07%, मुजफ्फरपुर 29.66%, गोपालगंज 30.04%, सीवान 27.09%, सारण 28.52%, वैशाली 28.67%, समस्तीपुर 27.92%, खगड़िया 28.96%, मुंगेर 26.68%, लखीसराय 30.32%, शेखपुरा 26.04%, नालंदा 26.86%, भोजपुर 26.76% और बक्सर में 28.02% मतदान हुआ।
Bihar Assembly Election 2025: राजद नेत्री रोहिणी आचार्य की अपील
राजद नेता रोहिणी आचार्य ने राज्यवासियों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि “बिहार में बदलाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन दें। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ‘पढ़ाई, दवाई, कमाई, सुनवाई और कार्रवाई’ के संकल्प वाली सरकार ही बिहार को नई दिशा दे सकती है।” उन्होंने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
Bihar Assembly Election 2025: रविशंकर प्रसाद बोले - जनता NDA के साथ
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना में मतदान के बाद कहा कि “महिलाओं और युवाओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह है। यह स्पष्ट संकेत है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा करती है। NDA सरकार के विकास कार्यों का असर जमीन पर दिखाई दे रहा है।”
Bihar Assembly Election 2025: मंत्री श्रवण कुमार ने जताया NDA की जीत का भरोसा
जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री श्रवण कुमार ने नालंदा जिले के बेन में वोट डालने के बाद दावा किया कि “पहले चरण की 121 सीटों में से 99 सीटें NDA के खाते में जाएंगी।” उन्होंने कहा कि “जनता ने सुशासन, विकास और स्थिर सरकार के लिए मतदान किया है। बिहार में काम बोल रहा है, और लोग उसी पर भरोसा जता रहे हैं।”

