Bhupesh Baghel: बेटे चैतन्य बघेल से मिलने ईडी दफ्तर पहुंचे भूपेश बघेल, परिवार भी साथ आया,दफ्तर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, देखें तस्वीर

Bhupesh Baghel: रायपुर। शराब घोटाले मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए चैतन्य बघेल से मुलाकात करने उनके पिता पूर्व सीएम भूपेश बघेल रविवार को अपनी पुत्र वधु ,और पुत्री के साथ पुत्र चैतन्य बघेल से मिलने ईडी दफ्तर पहुंचे। रायपुर के सुभाष स्टेडियम परिसर के ईडी का दफ्तर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भूपेश बघेल निर्धारित समय से पहले सीएम ईडी दफ्तर पहुंचे। उनके साथ चैतन्य की पत्नी और पुत्री भी साथ थे।
शाम को दिल्ली रवाना होंगे
जानकारी के अनुसार इस मुलाकात के बाद भूपेश बघेल देर शाम दिल्ली जाएंगे। जहां सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही ED की टीम ने बघेल के बेटे चैतन्य को शुक्रवार को गिरफ्तार कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड का आज दूसरा दिन है। बता दें कि, चैतन्य की गिरफ्तारी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर से की गई थी। गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस 22 जुलाई को बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है।