Bergamo Airport Accident : रनवे पर भागा शख्स, विमान के इंजन ने चपेट में लिया, मौके पर चिथड़े उड़े

- Rohit banchhor
- 08 Jul, 2025
इस खौफनाक दृश्य को देख वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और तुरंत एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया गया।
Bergamo Airport Accident : मिलान/इटली। इटली के मिलान शहर के बर्गामो एयरपोर्ट पर एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति रनवे पर दौड़ने लगा, तभी विमान के इंजन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इंजन की चपेट में आते ही शख्स के चिथड़े उड़ गए। इस खौफनाक दृश्य को देख वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और तुरंत एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया गया।
इंजन ने निगल लिया इंसान, मौके पर मौत-
यह घटना मिलान के बर्गामो एयरपोर्ट पर हुई। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 35 वर्षीय एक शख्स एयरपोर्ट टर्मिनल के पास गलत रास्ते से अंदर घुसा, अपनी कार वहीं छोड़ दी और सीधे विमान पार्किंग क्षेत्र की ओर भागने लगा। वहां पहुँचते ही वह एक चालू विमान के इंजन की चपेट में आ गया। विमान का इंजन इतना शक्तिशाली था कि उसने युवक को अपने भीतर खींच लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
न यात्री, न स्टाफ – सुरक्षा में भारी चूक-
एयरपोर्ट प्रशासन ने पुष्टि की है कि मृतक न तो वहां का कर्मचारी था और न ही कोई यात्री। वह किस उद्देश्य से एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को तोड़कर अंदर घुसा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, उसने ग्राउंड फ्लोर के आगमन क्षेत्र में पहुंचने के बाद सुरक्षा गेट जबरन खोलकर विमान पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश किया था।
A person has been sucked into an aircraft engine on the taxiway at Milan Bergamo Airport in Italy on Tuesday morning, the country's media reported.
SACBO, the airport's operator, said flights were suspended at 10:20 a.m. local time "due to a problem that occurred on the… pic.twitter.com/heyFgR8x2W
उड़ानें रहीं निलंबित, जांच शुरू-
घटना के तुरंत बाद सभी उड़ानों को रोक दिया गया। स्थानीय समयानुसार सुबह 10:20 बजे से दोपहर तक विमानों का संचालन पूरी तरह से निलंबित रहा। हवाई अड्डा संचालक SACBO ने इस घटना को “तकनीकी समस्या” के रूप में दर्ज किया है और कहा है कि जांच जारी है। कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं या उनका रूट डायवर्ट किया गया है।
अधिकारियों ने शुरू की जांच-
घटना की भयावहता को देखते हुए इतालवी सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
विमान इंजनों से दूरी रखना क्यों ज़रूरी-
विशेषज्ञों का कहना है कि विमान के टर्बाइन इंजन बेहद शक्तिशाली होते हैं। ये सामने से बड़ी मात्रा में हवा और वस्तुएं खींच सकते हैं। किसी भी व्यक्ति का इनके बेहद करीब जाना जानलेवा साबित हो सकता है। यही कारण है कि रनवे और विमान पार्किंग क्षेत्र को आम लोगों से पूरी तरह सील किया जाता है।