Baloda Bazaar-Raipur Road Accident: डीजल से भरे टैंकर और ट्रेलर में भीषण टक्कर, आग के गोले में तब्दील हुई दोनों गाड़ियां, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

Baloda Bazaar-Raipur Road Accident: बलौदा बाजार: बलौदा बाजार-रायपुर मार्ग पर ग्राम गोड़ा के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। डीजल से भरा एक भारी टैंकर रास्ते में खड़े ट्रेलर से टकरा गया, जिससे टैंकर में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में टैंकर चालक की जलकर मौत हो गई, और टैंकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
Baloda Bazaar-Raipur Road Accident: घटना रात लगभग दो बजे पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि इलाके में घना धुआं फैल गया और मार्ग पर लंबा जाम लग गया। घटना के बाद दमकल विभाग ने आधा दर्जन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कड़ी मेहनत के बाद रात दो बजे आग बुझाई जा सकी, जिसके बाद ही वाहनों की आवाजाही संभव हो पाई।
Baloda Bazaar-Raipur Road Accident: घटना के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। फिलहाल, हादसे के कारण मार्ग पर भारी जाम की स्थिति बनी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।