Udaypur Files: उदयपुर फाइल्स रिलीज के बाद मचा हड़कंप, प्रोड्यूसर अमित जानी को जान से मारने की धमकी

Udaypur Files: मुंबई/उदयपुर। Amit Jani Death Threats: लंबे विवादों और कानूनी अड़चनों के बाद आखिरकार 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘उदयपुर फाइल्स’ एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। फिल्म की रिलीज के महज एक दिन बाद ही इसके प्रोड्यूसर अमित जानी को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी हैं। खुद अमित जानी ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले का खुलासा करते हुए नोएडा पुलिस को शिकायत सौंपी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Udaypur Files: दरअसल, अमित जानी ने ट्वीट में बताया कि उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर (+971566707310) से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, आज बम से उड़ाने, गोली मारने और गाली-गलौज की धमकी दी गई। कॉल करने वाला खुद को बिहार का रहने वाला और नाम मोहम्मद तबरेज बता रहा है। इस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसे गिरफ्तार किया जाए।
Udaypur Files: अमित जानी ने नोएगा पुलिस से की शिकायत* इसके बाद अमित जानी ने नोएडा पुलिस को एक लिखित शिकायत भी दी। शिकायत के मुताबिक, 1:03 बजे और 1:06 बजे उनके निजी नंबर (9760000004) पर यह कॉल आया। कॉल करने वाले ने आरोप लगाया कि ‘उदयपुर फाइल्स’ में पैगंबर मोहम्मद का गलत चित्रण और अपमान किया गया है। उसने धमकी दी कि, “तुझे कार सहित बम से उड़ा देंगे और जिंदा दफना देंगे।”