आश्रम-3 की सक्सेस के लिए उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे एक्टर दर्शन कुमार, भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन: अभिनेता दर्शन कुमार ने आज शुक्रवार श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। तड़के सुबह आयोजित भस्म आरती में शामिल हुए दर्शन कुमार ने नंदी हॉल में करीब दो घंटे तक बैठकर भगवान महाकाल की आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर अपने अनुभव को अविस्मरणीय बताया।
ओटीटी प्लेटफॉर्म की चर्चित वेब सीरीज "आश्रम" का तीसरा सीजन जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। बीते दिन "आश्रम 3" का टीजर रिलीज हुआ था, और इसके ठीक अगले दिन दर्शन कुमार उज्जैन पहुंचे। इस संयोग पर उन्होंने कहा, "महाकाल मंदिर में दर्शन का अनुभव शब्दों में बयान करना मुश्किल है। भस्म आरती जादुई थी। बाबा महाकाल के दर्शन पाकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं। उनका आशीर्वाद ही है कि 'आश्रम 3' के टीजर रिलीज के अगले ही दिन मुझे उनके दरबार में बुला लिया।"
मंदिर में दर्शन कुमार का विशेष सम्मान किया गया। उन्हें दुपट्टा उड़ाकर और प्रसाद भेंटकर स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने अपनी वेब सीरीज "आश्रम 3" की सफलता की कामना भी की। बता दें कि दर्शन कुमार इससे पहले "द कश्मीर फाइल्स और बाघी" जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। उनके इस दौरे से फैंस और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया।