बिग ब्रेकिंग: जालंधर कपूरथला हाईवे पर रॉकेट लॉन्चर के साथ 4 आतंकी गिरफ्तार, पुलिस थाने और बड़ी हस्तियों पर अटैक का था प्लान

- Pradeep Sharma
- 13 Apr, 2025
4 terrorists arrested with rocket launcher on Jalandhar Kapurthala highway: पंजाब में जालंधर रेंज की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने पुलिस थानों पर होने वाले रॉकेट लांचर अटैक को नाकाम कर दिया है।
जालंधर। 4 terrorists arrested with rocket launcher on Jalandhar Kapurthala highway: पंजाब में जालंधर रेंज की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने पुलिस थानों पर होने वाले रॉकेट लांचर अटैक को नाकाम कर दिया है। काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने 4 आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में RDX और रॉकेट लांचर बरामद किए हैं। खेप जालंधर कपूरथला हाईवे पर सुभानपुर से बरामद हुई है।
4 terrorists arrested with rocket launcher on Jalandhar Kapurthala highway: काउंटर इंटेलीजेंस के एआईजी नवजोत सिंह महल के नेतृत्व में चलाए गए इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने टांडा के रहने वाले दो सगे भाइयों के साथ-साथ कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ये आरोपी पुलिस थाने और बड़ी हस्तियों को रॉकेट लांचर से निशाना बनाने वाले थे। आरोपियों के पास से 2.8 किलोग्राम IED 1.6 किलोग्राम RDX और 1 रिमोट कंट्रोल बरामद हुआ है।
4 terrorists arrested with rocket launcher on Jalandhar Kapurthala highway: पंजाब के डीजीपी ने कहा कि, एक बड़ी सफलता में काउंटर इंटेलिजेंस फ़िरोज़पुर ने जर्मनी स्थित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख गुर्गों जग्गा सिंह और मनजिंदर सिंह को गिरफ़्तार किया है। गोल्डी ढिल्लों गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी गुर्गा है। इंटेलिजेंस ने इलाके में शांति और सद्भाव बिगाड़ने की साजिश कर रहे पाकिस्तान की ISI की योजना को नाकाम कर दिया है।