Vice Presidential Election 2025: कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति, NDA की बैठक आज, उम्मीदवार पर फैसला संभव

Vice Presidential Election 2025: नई दिल्ली: भारत में उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार चयन को लेकर गहन मंथन कर रहे हैं। आज, 17 अगस्त को बीजेपी संसदीय बोर्ड की अहम बैठक दिल्ली में होगी, जिसमें उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार पर चर्चा होगी। मंगलवार, 19 अगस्त को एनडीए की बैठक में अंतिम फैसला हो सकता है।
Vice Presidential Election 2025: चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, 9 सितंबर को मतदान और मतगणना होगी। नामांकन 21 अगस्त तक दाखिल किए जा सकते हैं, जांच 22 अगस्त को होगी, और नाम वापसी की अंतिम तारीख 25 अगस्त है। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफे के बाद हो रहा है।
Vice Presidential Election 2025: संभावित उम्मीदवारों में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक शेषाद्री चारी और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का नाम भी चर्चा में है। हरिवंश का बिहार से जुड़ाव उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मजबूत दावेदार बनाता है। बीजेपी और एनडीए ने उम्मीदवार चयन का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा है। पार्टी विचारधारा से गहराई से जुड़े नेता को प्राथमिकता देना चाहती है। एनडीए के पास 422 सांसदों का समर्थन है, जो बहुमत (394) से अधिक है, जिससे उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।