Breaking News
Download App
:

एमपी पहुंची यूपी की आग: भाजपा विधायक ने ठेलो पर नाम लिखने की मांग,कांग्रेस बोली यह चिंताजनक विषय

BJP MLA Ramesh Mandola requests CM Mohan Yadav to implement a policy requiring shopkeeper names on stores in MP, similar to UP. Congress criticizes this proposal, alleging caste-based biases and accusing the BJP of using divisive tactics.

एमपी पहुंची यूपी की आग:भाजपा विधायक ने ठेलो पर नाम लिखने की मांग,कांग्रेस बोली यह चिंताजनक विषय

भोपाल। कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी में फल विक्रेताओं के नामों पर महासंग्राम जारी है। फलों के ठेले वालो पर नाम लिखने की आग एमपी तक पहुंच गई है। दुकानों के नाम पर एमपी में भी  सियासत तेज हैं। इंदौर 2 से भाजपा के विधायक रमेश मंडोला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा हैं। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि एमपी में भी दुकानदार का नाम लिखने का आदेश दिया जाएं या नियम बनाने बनाएं जाएं।


रमेश मेंदोला ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है। मध्यप्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो इसलिए राज्य शासन को हर स्थायी और चलित दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य करना चाहिये। उन्होंने कहा कि इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और तीव्र होगा। पत्र के बाद एमपी मैं सियासत तेज हो गई है और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिल रहा है।



Share The News

Popular post

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us