UP News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- यह हर हिंदुस्तानी के लिए प्रेरणा
UP News : लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को वीरांगना ऊदा देवी पासी के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेक्टर-19, वृंदावन कॉलोनी के पासी चौराहे पर आयोजित विशेष समारोह में प्रतिमा का संयुक्त रूप से अनावरण किया। इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
UP News : कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं ने ऊदा देवी के अतुलनीय साहस और देशभक्ति को याद करते हुए कहा कि उनका शौर्य हर हिंदुस्तानी के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में अपने अदम्य साहस के दम पर 36 अंग्रेज सैनिकों को परास्त कर अपने प्राणों की आहुति दी थी। इतिहास में इस वीरांगना का योगदान राष्ट्र के स्वाभिमान और स्वतंत्रता की लड़ाई में अमिट छाप छोड़ता है।
UP News : इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, स्वाधीनता संग्राम की अमर वीरांगना, अदम्य साहस और पराक्रम की प्रतीक ऊदा देवी के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र की स्वतंत्रता हेतु उनका शौर्यपूर्ण बलिदानी जीवन युगों तक देशभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा।
UP News : प्रतिमा अनावरण समारोह का उद्देश्य युवा पीढ़ी को वीरांगना ऊदा देवी के अद्वितीय साहस, राष्ट्रप्रेम और बलिदान से परिचित कराना और समाज में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करना है।

