UP Crime : एनकाउंटर में एक लाख का इनामी कुख्यात ढेर, एके-47 और पिस्टल बरामद...

- Rohit banchhor
- 02 Jul, 2024
UP Crime : जौनपुर। उत्तरप्रदेश के जौनपुर में बदलापुर के शाहपुर गोशाला के पास मंगलवार की सुबह हुई मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया।
UP Crime : जौनपुर। उत्तरप्रदेश के जौनपुर में बदलापुर के शाहपुर गोशाला के पास मंगलवार की सुबह हुई मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर हो गया। उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। मृत बदमाश की शिनाख्त मऊ जिले के सरायलखंसी के नरई इमिलिया निवासी कुख्यात 35 वर्षीय सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी के रूप में हुई। उस पर 1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित था।
UP Crime : बता दें कि सुराग मिलने पर एसटीएफ, बदलापुर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदलापुर के सरोखनपुर में मुस्तैदी से संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग में जुट गई। इसी दौरान आई तेज रफ्तार बोलेरो को रुकने का संकेत दिया। उस पर सवार बदमाश पुलिस टीम पर गोलियां चलाते हुए शाहगंज मार्ग पर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर लिया। करीब चार किलोमीटर दूर शाहपुर में पीली नदी पुल से बदमाशों ने बोलेरो दुगौली खुर्द की तरफ मोड़ दिया।
UP Crime : शाहपुर में ही गोशाला के पास बोलेरो मिट्टी में फंस गई। घिर जाने पर बदमाश बोलेरो से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के सिर में गोली लगने से धराशायी हो गया। उसके साथी भागने में सफल हो गए। मौके पर पुलिस को एके-47 राइफल, नाइन एमएम की पिस्टल, खोखे व कारतूस मिले हैं। पुलिस घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शिनाख्त के बाद कुख्यात सुमित कुमार सिंह उर्फ मोनू चवन्नी का आपराधिक इतिहास जुटा रही है।