UP Crime: किसान की निर्मम हत्या, चाकू से गोदा, फिर गला रेतकर खेत में फेंकी लाश

UP Crime: लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। माल क्षेत्र के मड़वाना गांव में किसान राजू की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के एक बाग में पड़ा मिला। यह घटना रहीमाबाद में एक युवक की हत्या के 24 घंटे के भीतर हुई है। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
परिजनों के अनुसार, मृतक राजू का गांव में रहने वाले बहादुर के साथ पुराना विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोनों के बीच तीखी झड़प हुई थी। देर रात करीब 1 बजे बहादुर अपने साथियों के साथ नशे में धुत होकर राजू के घर पहुंचा। आरोप है कि उसने घर के बाहर सो रहे राजू को जबरन उठाकर बाग में ले गया। वहां राजू पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला किया गया और फिर उसका गला रेत दिया गया। परिजनों ने बहादुर पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) जितेंद्र नाथ दुबे, माल थाना प्रभारी और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। एडीसीपी जितेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि मामले की हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारों का पर्दाफाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।