तुर्किये ने आतंकी हमले के जवाब में की बड़ी कार्रवाई, सीरिया और इराक पर बरसाए बम, 30 ठिकाने तबाह

- Rohit banchhor
- 24 Oct, 2024
हमले के बाद सुरक्षा कैमरों से ली गई तस्वीरें भी टेलीविजन पर प्रसारित की गईं,
Turkiye News : अंकारा। तुर्किये ने अपनी राजधानी अंकारा में हुए भीषण आतंकी हमले का सख्त जवाब देते हुए दो पड़ोसी इस्लामिक देशों, सीरिया और इराक, पर जोरदार हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में दो आतंकियों के मारे जाने और कुल 30 आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की खबर है। तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि ये हमले उन आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हैं, जिनसे उन्हें देश में हाल ही में हुए आतंकी हमले का शक है।
Turkiye News : तुर्किये के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोआन ने अंकारा में एयरोस्पेस कंपनी TUSAS पर हुए आतंकी हमले की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें 5 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। इसके कुछ घंटों बाद ही तुर्किये ने सीरिया और इराक में कुर्द आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी।
Turkiye News : आतंकी हमले का शक कुर्द दहशतगर्दों पर
हालांकि, तुर्किये में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन तुर्किये का मानना है कि यह हमला कुर्दिश आतंकियों द्वारा किया गया है, जो सीरिया और इराक में सक्रिय हैं। कुर्दिश आतंकवादी, इस्लामिक स्टेट और वामपंथी चरमपंथी संगठनों ने अतीत में तुर्किये में हमले किए हैं। इसी संदिग्धता के आधार पर तुर्किये ने कुर्द आतंकियों के खिलाफ त्वरित हवाई हमले शुरू कर दिए।
Turkiye News : एयरोस्पेस कंपनी पर हमला क्यों था अहम
एयरोस्पेस कंपनी TUSAS पर हुए हमले की गंभीरता इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि यह कंपनी तुर्किये के रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। तुर्किये का पहला युद्धक विमान KAAN यहीं पर तैयार किया गया था। इस कंपनी में 10,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं और यहां अक्सर विदेशी नेता एवं अधिकारी भी आते रहते हैं। बीते सप्ताह ही यहां यूक्रेन के शीर्ष राजनयिकों का दौरा हुआ था, जिससे इस जगह की रणनीतिक अहमियत और बढ़ जाती है।
Turkiye News : कैसे हुआ हमला, सुरक्षा फुटेज में दिखी वारदात
हमले के बाद सुरक्षा कैमरों से ली गई तस्वीरें भी टेलीविजन पर प्रसारित की गईं, जिसमें देखा जा सकता है कि सादे कपड़ों में एक व्यक्ति एक बैग और असॉल्ट राइफल लेकर परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा है। तुर्किये के मीडिया के अनुसार, तीन हमलावर, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, एक टैक्सी से परिसर के प्रवेश द्वार पर पहुंचे थे। उन्होंने परिसर में प्रवेश करने के लिए एक विस्फोटक उपकरण का इस्तेमाल किया, जिससे काफी अफरातफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद तुर्किये के सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए और फायरिंग शुरू हो गई।