उप नेताप्रतिपक्ष हेमंत कटारे की बढ़ी मुश्किल, भोपाल में प्लाट आवंटन मामले में EOW ने दर्ज किया केस

- Rohit banchhor
- 12 Feb, 2025
हेमंत कटारे के खिलाफ दर्ज पुराने मामले का जिक्र करते हुए पलटवार किया था।
MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पर सियासी संकट बढ़ सकता है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानि ईओडब्ल्यू ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भोपाल में आईएसबीटी प्रोजेक्ट से जुड़े प्लॉट आवंटन मामले में EOW ने हेमंत कटारे के साथ उनकी पत्नी, भाई और बहू के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।
MP News : आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने कटारे फैमिली के साथ भोपाल विकास प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ केपी राय, टीएण्डसीपी के तत्कालीन अधिकारी मनोज वर्मा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इन अफसरों ने नियम विरुद्ध तरीके से कटारे फैमिली को प्लॉट आवंटित किए हैं। आरोप है की बिना टेंडर गलत तरीके से बीडीए के अफसरों ने कटारे की कंपनी को प्लॉट आवंटित किया और कमर्शियल इस्तेमाल की अनुमति देने का मामला है।
MP News : दूसरी और FIR दर्ज होने पर हेमंत कटारे ने कहा की सरकार मुझे ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। ईओडब्ल्यू पर दबाव बनाकर मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। बता दे की कांग्रेस नेता हेमंत कटारे पिछले कुछ दिन से परिवहन घोटाले को लेकर भी मीडिया की सुर्खियों में थे। पिछले दिनों भोपाल में प्रेस कान्फ्रेंस कर पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए थे।
MP News : मीडिया को कुछ दस्तावेज सौंपते हुए दावा किया था कि पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा को पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का संरक्षण प्राप्त था। उन्होंने ही सौरभ को मालथौन आरटीओ चेकपोस्ट पर नियुक्ति दिलाई थी। भूपेंद्र सिंह ने उनके आरोपों का खंडन किया। साथ ही हेमंत कटारे के खिलाफ दर्ज पुराने मामले का जिक्र करते हुए पलटवार किया था।