ओएमजी: मुर्दाघर ले जाते वक्त अचानक जिंदा हुआ शख्स, एक दिन पहले अखबारों में छप चुकी थी मौत की खबर

- Pradeep Sharma
- 15 Jan, 2025
Trending News: केरल के कन्नूर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग शख्स को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, मुर्दाघर ले जाते समय कुछ ऐसा हुआ कि अस्पताल के कर्मचारी
मंगलुरु। Trending News: केरल के कन्नूर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग शख्स को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया, मुर्दाघर ले जाते समय कुछ ऐसा हुआ कि अस्पताल के कर्मचारी हैरान रह गए। एक कर्मचारी के अनुसार, कुछ देर पहले मृत हो चुका शख्स जिंदा हो गया। घटना इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि एक दिन पहले अखबारों में मौत की खबर भी छप चुकी थी।
Trending News: मामला कन्नूर जिले के एकेजी मेमोरियल कोऑपरेटिव अस्पताल का बताया जा रहा है। यहां पचप्पोयिका के एक बुजुर्ग पवित्रन को मंगलुरु के हेगड़े अस्पताल में लंबे समय तक गहन देखभाल में रखा गया था, जहां उन्हें सांस संबंधी गंभीर समस्याओं के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी हालत में कोई सुधार न होने पर परिवार ने लाइफ सपोर्ट हटाने का फैसला किया।
Trending News: अस्पताल के डॉक्टरों ने वेंटिलेटर हटाने के बाद 67 साल के पवित्रन की पल्स रेट चेक की और फिर उसे डेथ डिक्लेयर कर दिया। इसके बाद परिवार के अनुरोध पर डेड बॉडी को मुर्दाघर के फ्रिज में रखा जा रहा था। कुछ रिश्तेदारों का अंतिम दर्शन को आना बाकी था, इसलिए शव को मुर्दाघर में सुरक्षित रखने की तैयारी चल रही थी।
Trending News: जानकारी के अनुसार, मुर्दाघर के कर्मचारी जब डेड बॉडी को मॉर्चरी ले जा रहे थे, तभी डेड बॉडी में हलचल हुई। लोकल मीडिया को दिए बयान में एक कर्मचारी ने कहा कि पवित्रन के एक हाथ की अंगुली हिल रही थी। जब उन्होंने यह नोटिस किया तो वे चौंक गए और तुरंत मामले की जानकारी डॉक्टरों को दी। ऐसी जानकारी है कि पवित्रन के अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी थी, लेकिन अचानक हुए चमत्कार से सभी हैरान हैं।