Train Attack: चलती ट्रेन में अचानक हुआ खून-खराबा, मचा हाहाकार 10 यात्रियों पर चाकुओं से हमला, 9 गंभीर
- Pradeep Sharma
- 02 Nov, 2025
Train Attack: कैम्ब्रिजशायर। इंग्लैंड में उस समय दहशत फैल गई जब डॉन्कास्टर से लंदन किंग्स क्रॉस स्टेशन जा रही एक ट्रेन में एक व्यक्ति ने कई यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया।
Train Attack: कैम्ब्रिजशायर। इंग्लैंड में उस समय दहशत फैल गई जब डॉन्कास्टर से लंदन किंग्स क्रॉस स्टेशन जा रही एक ट्रेन में एक व्यक्ति ने कई यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना शनिवार शाम (1 नवंबर) की है। चश्मदीदों के अनुसार ट्रेन में "हर जगह खून" बिखरा हुआ था और डर के मारे कई यात्री खुद को वॉशरूम में छिपाने को मजबूर हो गए।
Train Attack: ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को कैम्ब्रिजशायर के हंटिंगडन स्टेशन पर रोक लिया। पुलिस के अनुसार इस हमले में दस लोग घायल हुए हैं जिनमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो संदिग्धों को तुरंत हिरासत में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन रुकने के बाद उन्होंने एक व्यक्ति को प्लेटफॉर्म पर बड़े चाकू के साथ देखा जिसे पुलिस ने बाद में टेजर (Taser) से काबू किया।
Train Attack: बता दें, यह घटना ब्रिटेन में लगातार बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं के बीच हुई है जो सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती बनी हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इंग्लैंड और वेल्स में पिछले साल 50,000 से ज़्यादा चाकू से जुड़े अपराध दर्ज किए गए जो 2013 की तुलना में लगभग दोगुने हैं।

