नाबालिग सहित तीन गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, मॉडिफाई बाइक में छिपाकर खपाने के तलाश में थे...

MP Crime : भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों ही शातिर गांजा तस्कर है। इन्होंने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अपनी बाइक को मॉडिफाई करवाया था और उस मॉडिफाई बाइक के अंदर ड्रम में गांजा छुपाकर यह तस्करी करते थे। इनसे काफी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। तीनों आरोपी भोपाल जिले के रहने वाले हैं और वे ट्रेन के जरिए उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल में बेचने के लिये आए थे।
MP Crime : क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया की सुचना मिली थी के शाहपुरा इलाके में दो लडके एक मोटर साइकल पर दो नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में गांजा रखे हुए खड़े है। जो किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे है। सुचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करके पकड़ लिया तलाशी लेने ड्रम मे रखा गांजा मिला जो करीब सत्तईस किलोग्राम से अधिक था। तस्करो मे एक नाबालिग भी शामिल है। क्राइम ब्रांच अब उनसे सोर्स के बारे मे पूछताछ कर रही है।
MP Crime : पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए उन्होंने ड्रम बेचने वाले की भूमिका का अवतार लिया था। मॉडिफाई बाइक पर वह उड़ीसा से लाया गया गांजा खपाने निकले थे। जहां-जहां का आर्डर होता था वहां वहां वह गंज देते थे। शाहपुरा में भी गांजा देने के लिए गए थे लेकिन मुखबिर की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीन में से एक आरोपी नाबालिक है और तीनों भोपाल के रहने वाले हैं।