Shyam Benegal Died: नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल, 90 की उम्र में ली अंतिम सांस, लंबे वक्त से थे बीमार

मुंबई। Shyam Benegal Died: मशहूर फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का सोमवार की शाम 6:30 बजे निधन हो गया। बेनेगल किडनी संबंधी दिक्कतों से परेशान थे। उन्होंने 14 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। दिग्गज फिल्ममेकर श्याम बेनेगल को सिनेमा जगत में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
Shyam Benegal Died: भारतीय सिनेमा जगत को नसीरुद्दीन शाह, अमरीश पुरी, स्मिता पाटिल, ओम पुरी और शबाना आजमी जैसे दिग्गज सितारे देने वाले श्याम को दादा साहब फाल्के सम्मान मिल चुका है और अपने कई दशकों के करियर में उन्होंने 8 नेशनल अवॉर्ड जीते थे।