shusan tihar: कागज़ों तक नहीं, दिलों तक पहुँचा विष्णुदेव साय का सुशासन, पीएम आवास मिलने पर भावुक कर गया बस्तर की बुजुर्ग महिला चंद्रकला नोल्ली का आर्शीवाद देने का ये अनूठा अंदाज, देखें वीडियो

- Pradeep Sharma
- 16 May, 2025
shusan tihar: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गलगम गांव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रवास के दौरान एक बेहद मार्मिक और भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। इस कार्यक्रम में एक बुजुर्ग महिला चंद्रकला नोल्ली, जिन्हें नया आवास मिला है,
shusan tihar: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गलगम गांव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रवास के दौरान एक बेहद मार्मिक और भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। इस कार्यक्रम में एक बुजुर्ग महिला चंद्रकला नोल्ली, जिन्हें नया आवास मिला है, इतनी भावुक हो उठीं कि उन्होंने मुख्यमंत्री के चेहरे को स्पर्श कर चूमते हुए आशीर्वाद दिया। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए एक संवेदनात्मक क्षण बन गया।
shusan tihar: बस्तर की संस्कृति का प्रतीक
बस्तर अंचल की सांस्कृतिक परंपराओं में यह सामान्य है कि बुजुर्ग महिलाएं प्रेम, सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए अपने परिजनों और शुभचिंतकों को इस तरह आशीर्वाद देती हैं। यह दृश्य बताता है कि सरकारी योजनाएं जब सही हाथों तक पहुँचती हैं, तो उसका प्रभाव केवल कागज़ों तक नहीं, दिलों तक पहुँचता है।
shusan tihar: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस भावुक क्षण को आशीर्वाद और अपनापन के रूप में अपनाया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने दौरे के दौरान माओवादी पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रतीकात्मक चाबियाँ सौंपीं, साथ ही पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण की स्वीकृति, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए।