Share Market: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, जानें निफ्टी का हाल

Share Market: मुंबई: भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता के सकारात्मक परिणामों की उम्मीदों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 594.95 अंक (0.73%) उछलकर 82,380.69 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान यह 657.74 अंक (0.80%) बढ़कर 82,443.48 तक पहुंचा। एनएसई निफ्टी भी 169.90 अंक (0.68%) की बढ़त के साथ 25,239.10 पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 88.08 (अनंतिम) पर पहुंचा।
Share Market: एक अधिकारी के अनुसार, भारत और अमेरिका के मुख्य वार्ताकारों ने प्रस्तावित व्यापार समझौते पर चर्चा शुरू की है, ताकि भारी शुल्कों से उत्पन्न होने वाली निर्यातकों की अनिश्चितताओं को दूर किया जा सके। एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी ने भी घरेलू शेयर बाजार में उत्साह बढ़ाया। इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक से पहले निवेशकों में आशावाद दिखा। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि व्यापार वार्ता के सकारात्मक परिणाम भारतीय अर्थव्यवस्था को और मजबूती प्रदान कर सकते हैं।