Share Market: शेयर बाजार गुलजार; सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर
Share Market: नई दिल्ली: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन मजबूती दिखाई। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि विदेशी पूंजी निवेश से बाजार का रुझान और सकारात्मक बना रहा। इसी दौरान, आयातकों की मांग बढ़ने से रुपये में मामूली कमजोरी देखने को मिली और यह डॉलर के मुकाबले दो पैसे फिसलकर 89.24 पर बंद हुआ।
Share Market: बीएसई सेंसेक्स ने गुरुवार को 400 अंक से ज्यादा की छलांग लगाते हुए पहली बार 86,000 का आंकड़ा पार किया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, एनएसई निफ्टी 90.25 अंकों की तेजी के साथ 26,295.55 पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बना गया। सेंसेक्स की दिग्गज कंपनियों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एशियन पेंट्स में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गई, जबकि कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति में गिरावट रही।
Share Market: एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला, जबकि अमेरिका के बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। रूस-यूक्रेन के बीच संभावित शांति वार्ता और फेड की नीतियों को लेकर बढ़ती उम्मीदों ने वैश्विक सेंटीमेंट को मजबूत किया है। इस बीच, ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 62.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

