Rajasthan News: ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 30 से अधिक घायल, ड्राइवर-कंडक्टर फरार

Rajasthan News: ब्यावर: राजस्थान के ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। जीरो पुलिया के निकट एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके परिणामस्वरूप 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे में एक महिला और एक 13 वर्षीय बच्चे का हाथ कट गया। घायलों को तुरंत ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Rajasthan News: हादसे के बाद अफरा-तफरी
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए अपनी गाड़ियां रोककर घायलों को बचाने का काम शुरू किया। कई यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया और कुछ को निजी वाहनों के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। साकेत नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों में सहयोग किया और जांच शुरू की।
Rajasthan News: तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शी शुभम जोशी ने बताया कि बस अत्यधिक तेज गति से चल रही थी। यात्रियों ने ड्राइवर को कई बार धीमे चलाने की चेतावनी दी, लेकिन उसने उनकी बात अनसुनी कर दी। मोड़ पर पहुंचते ही बस का संतुलन बिगड़ा और टायर फटने से स्थिति और बिगड़ गई, जिसके कारण बस पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
Rajasthan News: घायलों की सूची और इलाज
हादसे में गंभीर रूप से घायल 13 वर्षीय दुर्गाराम (बड़ली, जोधपुर) और 47 वर्षीय पुष्पा कंवर (सोजत) का हाथ कट गया। अन्य घायलों में पूनाराम (बालेसर), रीतू और धापू देवी (बड़ली, जोधपुर), चंदनी बाई चौपड़ा (सोजत), मांगीदेवी और भंवर देवासी (पाली), अनन्दाराम और मोडाराम (बालोतरा), चन्द्राराम (डोरयावास), पायल और प्रदीप (देवलियाकला), प्रहलाद और राहुल (पीपाड़सिटी) शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज अमृत कौर अस्पताल में जारी है।
Rajasthan News: पुलिस ने शुरू की जांच
साकेत नगर थाना पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और फरार ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।