Breaking News
:

Raipur Municipal Budget : 15 साल बाद बीजेपी महापौर का धमाकेदार बजट, 1529 करोड़ की सौगातों से रायपुर बनेगा स्वच्छ और स्मार्ट!

Raipur Municipal Budget

यह बजट (Budget) न सिर्फ शहर के विकास को नई दिशा देगा, बल्कि महिलाओं, युवाओं और थर्ड जेंडर समुदाय के सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगा।

Raipur Municipal Budget : रायपुर। 15 साल के इंतजार के बाद रायपुर नगर निगम में बीजेपी की सत्ता वापसी हुई है और इसके साथ ही भाजपा महापौर मीनल चौबे ने 28 मार्च 2025 को अपना पहला बजट (Budget) पेश कर शहरवासियों को बड़ी राहत दी है। 1529 करोड़ 53 लाख रुपये के इस बजट (Budget) में रायपुर को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बनाने का खाका तैयार किया गया है। यह बजट (Budget) न सिर्फ शहर के विकास को नई दिशा देगा, बल्कि महिलाओं, युवाओं और थर्ड जेंडर समुदाय के सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देगा।


Raipur Municipal Budget  : महापौर मीनल चौबे ने बजट (Budget) अभिभाषण में कहा, "यह बजट (Budget) रायपुर के हर नागरिक के सपनों को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। हमारा लक्ष्य है कि रायपुर न केवल छत्तीसगढ़ की गौरवशाली राजधानी बने, बल्कि देश में एक मॉडल सिटी के रूप में उभरे।" बजट (Budget) में आधारभूत सुविधाओं, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और पर्यावरण संरक्षण पर खास जोर दिया गया है।


Raipur Municipal Budget : बजट की खास झलकियां-

युवाओं के लिए सुनहरा मौका: 500 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग जोन के लिए 22.84 करोड़ रुपये, यूथ हॉस्टल के लिए 15 करोड़ रुपये और हाईटेक नालंदा लाइब्रेरी की स्थापना से पढ़ाई और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।
महिलाओं का सशक्तिकरण: कामकाजी महिलाओं के लिए तीन वर्किंग वुमन हॉस्टल, महिला प्रसाधन गृह में सेनेटरी वेंडिंग मशीन और बेबी फीडिंग रूम की सुविधा। साथ ही, स्वावलंबन के लिए 10 करोड़ रुपये से गारमेंट फैक्ट्री शुरू होगी।
शहर का कायाकल्प: मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत 93 करोड़ रुपये से 18 रोड जंक्शन, महादेव घाट का सौंदर्यीकरण और टेक्नो टावर का निर्माण होगा।
व्यापार को नई उड़ान: 219 करोड़ रुपये से इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, क्रिस्टल आर्केड और ट्रेड टॉवर बनेंगे, जो स्टार्टअप और युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देंगे।
थर्ड जेंडर और दिव्यांगों के लिए कदम: थर्ड जेंडर को प्रशिक्षण और दिव्यांगों के लिए 10 करोड़ रुपये से पार्क व सुविधायुक्त भवन बनेंगे।


Raipur Municipal Budget : रायपुरवासियों की उम्मीदें बढ़ीं-
यह बजट
(Budget) न केवल शहर की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का वादा करता है, बल्कि सामाजिक समावेशन और आर्थिक समृद्धि की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। रायपुरवासियों को उम्मीद है कि महापौर मीनल चौबे का यह पहला बजट (Budget) शहर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और बीते 15 सालों की कमियों को दूर करेगा। महापौर ने पूर्व शासन पर निशाना साधते हुए कहा, "पिछले कार्यकाल में सिर्फ सपने दिखाए गए, लेकिन अब हम वास्तविक बदलाव लाएंगे।" इस बजट के (Budget) साथ रायपुर अब एक स्वच्छ, स्मार्ट और समृद्ध शहर बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us