Raipur City News: स्मार्ट रोड निर्माण कार्य में देरी करने वाली ठेका कंपनी पर गिरी गाज, दो साल से हो रही थी लापरवाही, अनुबंध निरस्त

- Pradeep Sharma
- 05 Jul, 2024
Raipur City News: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत लाखे नगर चौक से बूढ़ेश्वर चौक तक स्मार्ट रोड निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब, कार्य की धीमी गति व मानक स्तर की गुणवत्ता न पाए जाने पर प्रबंध संचालक
रायपुर। Raipur City News: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत लाखे नगर चौक से बूढ़ेश्वर चौक तक स्मार्ट रोड निर्माण कार्य में अनावश्यक विलंब, कार्य की धीमी गति व मानक स्तर की गुणवत्ता न पाए जाने पर प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने कार्य एजेंसी मेसर्स मोहम्मद फारूक वारसी जेवी एवं मेसर्स राजपाल कंस्ट्रक्शन का अनुबंध निरस्त कर दिया है।
Raipur City News: निर्माण एजेंसी को तत्काल कार्य स्थल खाली कर स्मार्ट सिटी को हैंड ओवर करने को कहा गया है। बता दें कि कार्य एजेंसी को 31 मार्च 2022 को कार्यादेश सौंपकर लाखे नगर चौक से बूढ़ेश्वर चौक तक स्मार्ट रोड निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी।
Raipur City News: रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के तकनीकी अमले ने अपने स्थल निरीक्षण में भी कार्य एजेंसी के तकनीकी कर्मचारियों की अनुपस्थिति व कार्य की गुणवत्ता के संबंध में चेतावनी दी थी, बावजूद इसके आम नागरिकों की सेवा से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने में एजेंसी ने उदासीनता दिखाई, जिससे न केवल आम नागरिकों को असुविधा हो रही थी, बल्कि दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई थी।
Raipur City News: प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने अपने निरीक्षण भ्रमण के दौरान कार्य एजेंसी की लापरवाही संज्ञान में आने पर इसे गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही की है एवं अनुबंध की शर्तों के अध्यधीन मेसर्स मोहम्मद फारूक वारसी जे.वी., मेसर्स राजपाल कंस्ट्रक्शन का अनुबंध समाप्त कर दिया है एवं कार्य स्थल तत्काल खाली कर विभाग को हैंड ओवर किए जाने का आदेश जारी किया है।