Raipur City News : पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी, ईडी दफ्तर के घेराव में भूपेश बघेल ने कहा- सरकार बनी तो ईडी-सीबीआई की होगी जांच

- Rohit banchhor
- 22 Aug, 2024
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज रायपुर के टिकरापारा स्थित सिद्धार्थ चौक के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज रायपुर के टिकरापारा स्थित सिद्धार्थ चौक के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद सेबी के अध्यक्ष को उनके पद से हटाने और मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने की मांग को लेकर कांग्रेसी सड़कों पर उतरे। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया।
Raipur City News : विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया। भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो ईडी और सीबीआई द्वारा किए गए मामलों की जांच कराई जाएगी।
Raipur City News : पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प-
घेराव के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की और झूमाझटकी भी हुई। पुलिस और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। पुलिस ने माइक से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेड्स न तोड़ने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने और बैरिकेड्स तोड़कर ईडी कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। हालांकि, पुलिस ने अगले बैरिकेड्स पर उन्हें बलपूर्वक रोक लिया और उन्हें वहीं शांतिपूर्वक बैठकर विरोध दर्ज कराने की बात कही। इस पर कांग्रेसियों ने पुलिस के निर्देश के बावजूद आगे बढ़ने की कोशिश की, जिससे पुलिस को और सख्ती दिखानी पड़ी।