Raipur City News : फर्जी माइनिंग अधिकारी बनकर अवैध वसूली, आर्मी जवान और कथित महिला पत्रकार सहित 3 गिरफ्तार...

- Rohit banchhor
- 12 Apr, 2025
अभनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के अभनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फर्जी माइनिंग अधिकारी बनकर रेत से भरे हाइवा वाहनों से अवैध वसूली का रैकेट चलाया जा रहा था। इस गिरोह में एक आर्मी जवान, एक कथित महिला पत्रकार सहित पांच लोग शामिल थे। अभनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।
Raipur City News : पुलिस के अनुसार, यह गिरोह अपने आपको सेंट्रल माइनिंग विभाग का अधिकारी बताकर रेत से भरे हाइवा वाहनों को रोकता था। प्रत्येक हाइवा से 15,000 रुपये की अवैध वसूली की जा रही थी। शिकायत मिलने पर अभनपुर पुलिस ने जाल बिछाया और तीन आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह ने लंबे समय से इस इलाके में अवैध वसूली का धंधा चला रखा था। गिरफ्तार आरोपियों में एक आर्मी जवान और एक महिला, जो खुद को पत्रकार बता रही थी, शामिल हैं।
Raipur City News : इनके साथी दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरोह संगठित तरीके से काम करता था और डराने-धमकाने के लिए सरकारी अधिकारी होने का झांसा देता था। अभनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं और कितने समय से यह अवैध वसूली चल रही थी।
Raipur City News : थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या इस गिरोह का कोई स्थानीय या बाहरी नेटवर्क है।