Raipur City Crime : ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, प्रोफेसर के राइट हैंड सहित तीन गिरफ्तार, लाखों की एमडीएमए और पिस्टल बरामद...
![Raipur City Crime](https://newsplus21.com/public/uploads/all/news-image-172709386623-09-2024-17-47-46.webp)
- Rohit banchhor
- 23 Sep, 2024
मुख्य सरगना प्रोफेसर उर्फ आयूष अग्रवाल के राइट हैंड शुभम सोनी को गिरफ्तार किया गया है।
Raipur City Crime : रायपुर। झारखंड के रांची में पुलिस ने एक बड़े एम.डी.एम.ए ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज मनी हाईस्ट के किरदारों के नामों का इस्तेमाल कर रहे मुख्य सरगना प्रोफेसर उर्फ आयूष अग्रवाल के राइट हैंड शुभम सोनी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई निजात अभियान के तहत की गई है, जिसमें कुल तीन आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 पैकेट चरस, 98 नग एमडीएमए टैबलेट 1 नग पिस्टल मय मैग्जीन, 1 नग इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल जब्त किया है।
Raipur City Crime : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम शुभम सोनी 27 वर्ष, निवासी दुर्गापारा संतोषी नगर, अभिषेक साहू उर्फ चीनी 27 वर्ष निवासी पुलिस लाइन के सामने नेहरूनगर और लोकेश अग्रवाल उर्फ सोनू 38 वर्ष निवासी गुढ़ियारी है। पुलिस ने शुभम सोनी को कमल विहार सेक्टर 04 में रंगे हाथों एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। उसे ग्राहक बनकर भेजे गए पुलिस टीम के सदस्यों ने पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से 4 पैकेट चरस, 98 नग एमडीएमए टैबलेट, 1 पिस्टल मय मैग्जीन, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, खाली कैप्सूल, और नगद 6 लाख रुपये की सामग्री बरामद हुई है।
![](https://newsplus21.com/public/uploads/images/news_description_media/news-description-bbe1bc2c-808f-4a88-983c-8fa510deee7a-1727093773.jpg)
Raipur City Crime : पुलिस ने बताया कि शुभम सोनी पहले आयूष अग्रवाल के साथ मिलकर ड्रग्स का कारोबार करता था। आयूष की गिरफ्तारी के बाद, शुभम ने अभिषेक साहू के साथ मिलकर एम.डी.एम.ए का कारोबार जारी रखा। आरोपियों का नेटवर्क हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स लाने और उन्हें रायपुर में बेचने का था। रायपुर पुलिस ने कहा कि यह रैकेट पहले से सक्रिय था। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में पतासाजी कर रही है।