Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, जयपुर, कोटा, अजमेर में रेड अलर्ट, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम

Rain Alert in Rajasthan: जयपुर: राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई के लिए जयपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़ और करौली में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जहां 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से अंधड़ के साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है। धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान से 12 मीटर ऊपर बह रही है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
Rain Alert in Rajasthan: मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण और मानसून ट्रफ रेखा के कारण बारिश की गतिविधियां तेज हैं। बीते 24 घंटों में अटरू (बारां) में सर्वाधिक 109 मिमी बारिश दर्ज की गई। भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, सीकर, झुंझुनूं और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी है, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Rain Alert in Rajasthan: जयपुर, सीकर और भरतपुर में सुबह से बारिश शुरू हो चुकी है, जिससे सीकर का फतेहपुर कस्बा जलमग्न हो गया। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त से दक्षिण-पश्चिमी जिलों में बारिश से राहत मिल सकती है, लेकिन बीकानेर और शेखावाटी में भारी बारिश जारी रह सकती है।