R Ashwin Net Worth: अश्विन की धाकड़ कमाई: आईपीएल, विज्ञापन, और बीसीसीआई से करोड़ों में सैलरी, जानिए कितनी है उनकी कुल संपत्ति

R Ashwin Net Worth: नई दिल्ली: भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। गाबा टेस्ट के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया, इस दैरान कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद रहे। अश्विन का क्रिकेट करियर शानदार रहा है, और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सातवें स्थान पर हैं।
R Ashwin Net Worth: कितनी है ऐश की कुल संपत्ति:
अश्विन की कुल संपत्ति 2024 में 132 करोड़ रुपये के आसपास है। इस आंकड़े में उनके बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी, आईपीएल अनुबंध और कई ब्रांडों से मिलने वाले विज्ञापन के कॉन्ट्रेक्ट शामिल हैं। वह बीसीसीआई की ग्रेड ए लिस्ट में हैं, जिससे उन्हें पांच करोड़ रुपये की सालाना सैलरी मिलती है। आईपीएल 2024 तक वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, और इस बार उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
इन ब्रांडो के ब्रांड एम्बेसडर है अश्विन:
अश्विन कई ब्रांड्स के विज्ञापनों का हिस्सा हैं, जिनमें मिंत्रा, ओप्पो, बॉम्बे शेविंग कंपनी, ड्रीम 11 जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा, उनका चेन्नई में एक शानदार घर भी है, जिसकी कीमत लगभग नौ करोड़ रुपये है।
R Ashwin Net Worth: कैसा रहा अन्तर्राष्ट्रीय करियर:
38 वर्षीय भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने शानदार क्रिकेट करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। अश्विन ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाए।
अश्विन ने 106 टेस्ट मैचों में कुल 537 विकेट लेकर भारतीय क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई। वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर सात विकेट रहा है। इसके अलावा, अश्विन के नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा हैं।
R Ashwin Net Worth: वह 116 वनडे और 65 टी20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वनडे में उन्होंने 156 विकेट लिए हैं, वहीं टी20 क्रिकेट में उनका विकेट टैली 72 तक पहुंचा। इसके अलावा, उनका बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के नाम 3503 रन हैं, जिसमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 707 रन बनाए हैं, जबकि टी20 में उनके खाते में 184 रन हैं।
अश्विन ने 2011 में भारत की वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। हालांकि, इसके बाद उन्हें कोई और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका नहीं मिला। अश्विन का आईपीएल करियर जारी रहेगा, और 2024 में वह चेन्नई सुपर किंग्स के जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे।