Breaking News
:

Puri Jagannath Yatra: उम्मीद से ज्यादा भीड़, रथ को खींचना मुश्किल, 600 से ज्यादा श्रद्धालु घायल, कई बेहोश अस्पताल में भर्ती

Puri Jagannath Yatra: More crowd than expected, difficult to pull the chariot, more than 600 devotees injured, many unconscious admitted to hospital

पुरी। Puri Jagannath Rath Yatra: ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ की वजह से 600 के करीब लोगों को चोटें आई हैं, कुछ ज्यादा घायल भी बताए जा रहे हैं। असल में शुक्रवार को एक साथ महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा निकली थी। उस यात्रा में शामिल होने के लिए सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हुई।


Puri Jagannath Rath Yatra: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भीषण गर्मी और दूसरी तरफ जरूरत से ज्यादा लोग, दोनों ही कारणों की वजह से कई श्रद्धालु घायल हुए, कुछ बेहोश तक हो गए। इसके ऊपर भगवान बलभद्र के तलध्वज रथ को खींचने में भी लोगों के पसीना छूट गए, किसी वजह से रथ फंस सा गया था और एक मोड़ पर उसे आगे खींचना मुश्किल हो रहा था। इस कारण से भी यात्रा काफी धीमी हो गई और लोगों की भीड़ बढ़ती गई।


Puri Jagannath Rath Yatra: रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन की चुनौतियां ज्यादा इसलिए भी बढ़ गईं क्योंकि कई श्रद्धालु अति उत्साह में प्रतिबंधित क्षेत्र तक में घुस गए थे। उस वजह से यात्रा को सुचारू रूप से आगे चलाना मुश्किल हो रहा था। 600 के करीब लोगों को पुरी के ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। राहत की बात यह है कि समय रहते स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया और भगदड़ नहीं मची।


Puri Jagannath Rath Yatra: जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान कुछ लोगों के बेहोश होने की खबरों पर ओडिशा के मंत्री मुकेश महालिंग ने कहा कि अधिक नमी के कारण एक-दो भक्त बेहोश हो गए। बचाव दल ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया और प्रभावितों को उचित स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा रही है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us